सुजानपुर काॅलेज में पहली बार वोटिंग से चुनी पीटीए, शशिपाल बने अध्यक्ष
punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 10:36 PM (IST)

सुजानपुर (अश्विनी): राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय सुजानपुर में रविवार को सत्र 2023-24 के लिए पीटीए कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव महाविद्यालय परिसर में पहली बार चुनाव प्रक्रिया से करवाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य अजायब सिंह बनयाल ने बताया कि महाविद्यालय सुजानपुर 3 जिलों का संगम है। इसमें कांगड़ा, मंडी व हमीरपुर जिलों से विद्यार्थी आते हैं। महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों व संरक्षकों ने इस कार्यकारिणी के गठन के चुनाव में हिस्सा लिया और सत्र 2023-24 की पीटीए कार्यकारिणी का गठन किया। अभिभावकों में इस चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा गया, जिसमें सुबह से ही महाविद्यालय परिसर में अभिभावक व संरक्षक अपने पहचान पत्रों के साथ व्यवस्थित रूप से सम्मिलित होना शुरू हो गए। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि पीटीए कार्यकारिणी के गठन के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष व मुख्य सलाहकार के पद के लिए महाविद्यालय प्रशासन को मतदान प्रक्रिया की व्यवस्था का आयोजन करना पड़ा।
अध्यक्ष पद के लिए शशिपाल व संजय मेहरा के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें शशिपाल को 106 जबकि संजय मेहरा को 88 मत मिले। उपाध्यक्ष पद के लिए दीपा शर्मा व अमरजीत के बीच मुकाबला हुआ जिसमें दीपा शर्मा को 90 जबकि अमरजीत को 85 मत मिले। सहसचिव पद के लिए प्रीतम राणा व रीना कुमारी के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें प्रीतम राणा को 83 मत मिले जबकि रीना कुमारी को 82 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद के लिए अंजु ठाकुर व सुनील कुमार के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें अंजू ठाकुर को 101 मत तथा सुनील कुमार को 81 मत मिले। इसी तरह से मुख्य सलाहकार पद के लिए शान्ति कुमारी व प्रेम दास के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें शांति कुमारी को 98 मत, जबकि प्रेम दास को 78 मत मिले। काॅलेज पीटीए कार्यकारिणी में महाविद्यालय सुजानपुर के प्राध्यापक डाॅ. विकास राणा को सर्वसम्मति से कार्यकारिणी में सचिव चुना गया। इसके अलावा पीटीए कार्यकारिणी में अरुण जैन, राजिंदर कुमार, मुकेश कुमार तथा प्रदीप कुमार सर्वसम्मति से चुना गया।
डाॅ. अजायब सिंह बन्याल ने सभी अभिभावकों व संरक्षकों का इस आयोजन में शामिल होने के लिए व महाविद्यालय प्रशासन का सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया तथा पीटीए की नवनियुक्त कार्यकारिणी के सदस्यों से आग्रह किया कि वे महाविद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दें। इस अवसर पर महाविद्यालय की उपप्राचार्या डाॅ. विभा ठाकुर, डाॅ. सुरेश कुमार, डाॅ. जितेन्द्र कुमार, डाॅ. सुमन शर्मा, डाॅ. प्रमोज शर्मा, डाॅ. दिव्या, डाॅ. सपना राणा, डाॅ. राजीव, प्रो. राजेश खरवाल, प्रो. अरविंद, प्रो. वंदना, प्रो. उमा शर्मा, प्रो. अश्विनी, प्रो. शशि शर्मा, प्रो. निर्मला, प्रो. सुरेश व प्रवीन कुमारी आदि उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here