जेबीटी भर्ती में बीएड डिग्रीधारक को शामिल करने पर विरोध शुरू, छात्रों ने कक्षाओं का किया बहिष्कार
punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2023 - 11:30 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): प्रदेश में जेबीटी टीचर की भर्ती में बीएड व एनटीटी प्रशिक्षणार्थियों को शामिल करने का विरोध शुरू हो गया है। वीरवार को सोलन के डाईट संस्थान में जेबीटी छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि जेबीटी टीचर की भर्ती से इन सभी को बाहर निकाला जाए। उनका कहना है कि जिस तरह से सरकार द्वारा जेबीटी टीचरों की भर्ती में बीएड और एनटीटी के प्रशिक्षणार्थियों को भी शामिल किया जा रहा है, वे गलत है।
बता दें कि 4 मार्च को सोलन डाईट संस्थान में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशालय द्वारा 45 जेबीटी टीचरों की भर्ती के लिए काऊंसलिंग की थी। इसमें प्रदेश भर से वर्ष 2009 से 2011 बैच के जेबीटी प्रशिक्षणार्थियों के अलावा इसी बैच के बीएड डिग्रीधारक भी शामिल हुए। इसको लेकर जेबीटी प्रशिक्षु भड़क गए हैं और यही वजह है कि अब इसका विरोध शुरू हो गया है। जेबीटी प्रशिक्षु को निकिता ने बताया कि प्रारंभिक उप निदेशालय द्वारा जेबीटी की जो बैच वाइज भर्ती की जा रही है उसमें सिर्फ जेबीटी का ही हक है लेकिन वहां पर बीएड को भी लगाया जा रहा है। अभी कोर्ट में मामला लंबित है, बावजूद इसके सरकार द्वारा भर्तियां की जा रही हैं।
जेबीटी प्रशिक्षु अंकेश ने कहा कि जेबीटी भर्ती प्रक्रिया में बीएड धारकों को शामिल किया जा रहा है जो कि गलत है। 4 मार्च को भी सोलन डाईट संस्थान में जेबीटी की भर्ती के लिए काऊंसलिंग की गई थी जिसमें बड़ी संख्या में बीएड डिग्री धारक पहुंचे हुए थे। उनका कहना है कि एक तो चार-पांच वर्षों से भर्ती नहीं हुई दूसरी तरफ बोर्ड अब जेबीटी में बीएड व ईटीटी को भी शामिल कर रहा है जो उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है। डाईट संस्थान सोलन के प्रधानाचार्य शिव कुमार शर्मा ने बताया कि आज छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार किया जिसके कारण कक्षाएं नहीं लगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here