धर्मशाला : 64वें राष्ट्रीय विद्रोह दिवस पर तिब्बतियों ने निकाली रैली, आजादी की मांग को लेकर चीन के खिलाफ प्रदर्शन
punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 11:29 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): तिब्बत के 64वें राष्ट्रीय विद्रोह दिवस पर तिब्बतियों ने चीन की दमनकारी नीतियों के खिलाफ मैक्लोडगंज से लेकर धर्मशाला तक रैली निकाली और चीन के खिलाफ नारेबाजी भी की। रैली में हजारों की संख्या में तिब्बती समुदाय के लोगों ने भाग लेकर तिब्बती की आजादी की मांग को मुखर किया। मैक्लोडगंज से धर्मशाला तक चीन के खिलाफ विरोध रैली में तिब्बती समुदाय से संबंधित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों सहित आम तिब्बती भी शामिल रहे। वहीं स्टूडैंट्स फॉर फ्री तिब्बत की नैशनल डायरैक्टर रिनझीन ने कहा कि आज हम 1959 में उस दिन को चिन्हित करते हैं जब साम्यवादी चीनी सरकार ने तिब्बत की राजधानी ल्हासा को एक क्रूर सशस्त्र दमन किया गया।
वहीं निर्वासित तिब्बत संसद ने इस अवसर पर जारी वक्तव्य में कहा कि तिब्बत में रह रहे तिब्बतियों की चीन की दमनकारी नीतियों सहित कई तरह की यातनाओं को सहना पड़ रहा है। ऐसे में अपने देश की आजादी की जंग में विद्रोह करते हुए कई तिब्बती चीनी सेना ने मार दिए हैं। आज उन बलिदानियों को भी तिब्बती समुदाय याद कर रहा और तिब्बत में चीन की दमनकारी नीतियों का विरोध कर रहा है। वहीं दलाईलामा की लंबी उम्र की कामना भी की। निर्वासित तिब्बत संसद ने कहा कि तिब्बत में चीन वहां की कला संस्कृति व ऐतिहासिक धरोहरों के साथ छेड़छाड़ करके उन्हें समाप्त कर देना चाहता है। तिब्बत में वहां के लोग नरक जैसा जीवन व्यतीत कर रहे हैं। तिब्बत की आजादी के लिए वीर तिब्बती महिला-पुरुष बलिदान दे रहे हैं उन सभी को तिब्बती राष्ट्रीय विद्रोह के दिन याद किया जाता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

4th Bada mangal: आज है ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, जानें धन-वैभव प्राप्त करने का अचूक उपाय

Nirjala Ekadashi: निर्जला एकादशी पर शुभ मुहूर्त के साथ जानें, क्या न करें

चीन ने ठुकराया अमेरिका का निमंत्रण, सिंगापुर में रक्षा प्रमुखों के बीच बैठक से किया इंकार

उत्तर कोरिया जून में पहला सैन्य जासूसी उपग्रह करेगा लांच, जापान ने जारी की चेतावनी