Promotion: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में 9 वरिष्ठ सहायक व 11 पर्यवेक्षक बने तहसील वैल्फेयर ऑफिसर
punjabkesari.in Sunday, Nov 05, 2023 - 06:36 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): आखिरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में 9 वरिष्ठ सहायकों व 11 पर्यवेक्षकों को तहसील वैल्फेयर ऑफिसर के पद पर पदोन्नत किया गया है। लंबे समय से यह मामला लटका हुआ था। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से बीते शनिवार देर सायं ये पदोन्नति आदेश जारी किए गए। पंजाब केसरी ने इस मुद्दे को कई बार उठाया। इसके बाद इसमें तेजी आई। हालांकि अभी विभाग ने पदोन्नत हुए तहसील वैल्फेयर ऑफिसर को स्टेशन अलॉट नहीं किए हैं। उन्हें अभी संबंधित जिलों में ही ज्वाइन करने के आदेश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही विभाग इन्हें स्टेशन भी अलॉट कर देगा।
जारी आदेशों के तहत 9 वरिष्ठ सहायकों में काली दास, चमेली देवी, सुरेंद्र पाल, सुरजीत सिंह, राकेश कुमार, राजेश कुमार बेताब, मनोज नेगी, विनोद कुमार, सतीश कुमार तथा 11 पर्यवेक्षकों में सुषमा देवी, सिमरो देवी, सरला देवी, तुलसी देवी, आदर्श कुमारी, मंजुला शर्मा, आशा देवी, पूनम कुमारी, चंचल, सरोज कुमारी व योगिता चौधरी को तहसील कल्याण अधिकारी के पद पर पदोन्नति दी गई है।
सूत्रों की मानें तो यह पदोन्नति जून, 2021 में तय थी लेकिन कई कर्मचारियों की गोपनीय रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत नहीं की गई, ऐसे में यह मामला पिछले 2 वर्षों से लटका रहा। अब आदेशों के बाद पदोन्नत हुए कर्मचारियों ने भी राहत की सांस ली है। बताते चलें कि अगले वर्ष इनमें से कुछेक कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में यदि विभाग इस पदोन्नति में देरी करता है तो उन कर्मचारियों को नुक्सान होता। उधर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष काली दास ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल डाॅ. धनीराम शांडिल व सचिव एम. सुधा का आभार व्यक्त किया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here