पुलिस ने 3 साल बाद जालंधर से दबोचा भगौड़ा, जानिए किस मामले में था फरार

punjabkesari.in Saturday, Jul 24, 2021 - 05:33 PM (IST)

चम्बा (काकू): जिला पुलिस के पीओ सैल ने उद्घोषित अपराधी को 3 साल बाद पकडऩे में सफलता हासिल की है। पीओ सैल ने अपराधी को उसके घर में दबोचा है। गिरफ्तार करने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। चंदन पुत्र दौलत राम निवासी मकान नम्बर 275 अली मोहल्ला जालंधर मंडल-4 (पंजाब) को 19 जनवरी, 2018 को माननीय सत्र न्यायालय चम्बा ने मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20, 15 के तहत उद्घोषित अपराधी (भगौड़ा) करार दिया था। यह अपराधी काफी समय से अलग-अलग स्थानों पर पुलिस से अपने आप को छिपाता फिर रहा था। पुलिस इस अपराधी की काफी समय से तलाश कर रही थी।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अपराधी जालंधर में छुपकर रह रहा है। सूचना के आधार पर पीओ सैल व साइबर सैल की टीम ने 22 जुलाई को अपराधी के घर में दबिश दी थी। इस दौरान उसे उसके ही घर से दबोच लिया गया। एसपी अरूल कुमार ने बताया कि 23 जुलाई को उद्घोषित अपराधी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मुकद्दमे में आगामी अन्वेषण जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News