पीओ सैल ने हरिद्वार से दबोचा उद्घोषित अपराधी, जानिए किस मामले में था फरार

punjabkesari.in Sunday, Nov 29, 2020 - 10:11 PM (IST)

नाहन (दलीप): जिला सिरमौर पुलिस द्वारा उद्घोषित अपराधियों की धर पकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया गया है। जिसके अंतर्गत जिला स्तर पर एक पीओ सैल का गठन किया गया है। एसपी सिरमौर खुशहाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के अन्तर्गत पीओ सैल द्वारा पुलिस थाना नाहन में एक वाहन चोरी मामले में उद्घोषित अपराधी जितेंदर सिंह निवासी नाड़ी खालसा, पतहरा तहसील इंद्री, जिला करनाल हरियाणा को हरिद्वार उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि उक्त उद्घोषित अपराधी जिला सोलन, बद्दी, मंडी व यमुनानगर के चोरी के कई मामलों में वांछित है। उन्होंने बताया कि उद्घोषित अपराधियों की धर पकड़ के ऐसे अभियान जारी रहेंगे और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News