चम्बा के PO Cell ने अमृतसर में दबोचा उद्घोषित अपराधी, जानिए किस मामले में था फरार
punjabkesari.in Friday, Jun 25, 2021 - 09:26 PM (IST)

चम्बा (काकू): चम्बा जिले के पीओ सैल ने कड़ी मशक्कत के बाद उद्घोषित अपराधी को पकडऩे में सफलता हासिल की है। भगौड़ा रमन खन्ना पुत्र स्व. मनमोहन खन्ना निवासी मकान नंबर 495बी बसंत एवनेऊ जिला अमृतसर (पंजाब) को उसके घर अमृतसर से दबोचा है। 14 दिसम्बर, 2017 को अदालत जेएमआईसी डल्हौजी ने उपरोक्त अपराधी को धारा 138 एनआईए के तहत उद्घोषित अपराधी (भगौड़ा) करार दिया था। यह अपराधी काफी समय से अलग-अलग स्थानों पर पुलिस से अपने आप को छुपाता फिर रहा था।
जिला चम्बा पुलिस को इस अपराधी की काफी समय से तलाश थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अपराधी अमृतसर में छुपकर रह रहा है। 24 जून को जिला चम्बा के पीओ व साइबर सैल ने उसके घर में दबिश दी और यहां पर उसे पकडऩे में सफलता हासिल की। एसपी अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अपराधी के खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी में मुकद्दमा दर्ज किया गया है। मुकद्दमे में आगामी अन्वेषण जारी है।