17 वर्षों से पुलिस व कानून से बचता फिर रहा था उद्घोषित अपराधी, पीओ सैल ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2022 - 12:12 AM (IST)

बिलासपुर (संतोष): लापरवाही से गाड़ी चलाकर व दुर्घटना को अंजाम देने का आरोपी 17 वर्षों से पुलिस व कानून से बचता फिर रहा था। इस आरोपी को बिलासपुर पुलिस की पीओ सैल ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि आरोपी रणधीर सिंह (45) निवासी गांव तोहिल डाकघर अटारी जिला भरतपुर राजस्थान के खिलाफ बरमाणा पुलिस थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 337 व 338 के तहत 18 फरवरी, 2005 को मुकद्दमा दर्ज हुआ। मामले में आरोपी गिरफ्तार हुआ व फिर उसे न्यायालय से जमानत पर रिहा किया गया। एक बार जमानत लेने के बाद आरोपी 12-13 वर्षों तक अदालत द्वारा बार-बार सम्मन, वारंट भेज कर पेशी पर बुलाया जाता रहा लेकिन आरोपी कभी भी घर व गांव में नहीं मिल पाया व न ही कभी अदालत में पेशियों पर हाजिर हुआ। इसके बाद 14 जुलाई, 2016 को न्यायालय द्वारा आरोपी को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया गया।
इसे पकड़ने का जिम्मा सदर थाना पुलिस के पीओ सैल को दिया गया। इस उद्घोषित अपराधी को पकड़ने के लिए पीओ सैल की टीम लंबे समय से कोशिश कर रही थी व पुलिस ने इसके मौजूद होने के स्थान की पुख्ता जानकारी जुटाई व मुख्य आरक्षी मनोज कुमार के नेतृत्व में डेरावाल (राजपुरा)-दिल्ली में दबिश दी व उद्घोषित अपराधी रणधीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी मुख्यालय राज कुमार ने बताया कि उद्घोषित अपराधी रणधीर को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि उद्घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए बिलासपुर पुलिस टीम द्वारा छेड़ा गया अभियान आगे भी जारी रहेगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here