हिमाचल कांग्रेस में कमेटियों के नए सिरे से गठन की प्रक्रिया शुरू, प्रतिभा सिंह ने राजीव भवन में पार्टी नेताओं से की बैठक
punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 06:22 PM (IST)
शिमला (राक्टा): कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने दिल्ली से लौटने के बाद पार्टी की राज्य, जिला और ब्लॉक कमेटियों के नए सिरे से गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी कड़ी में अब वह आगामी कुछ दिनों तक लगातार पार्टी नेताओं के साथ बैठकें करेंगी ताकि सभी के सुझाव से कमेटियों के गठन को अंतिम रूप दिया जा सके। वीरवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष से राजीव भवन में हिमुडा के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा, पूर्व विधायक आदर्श सूद, कांग्रेस नेता देवेंद्र बुशहरी, अमित नंदा, अमित भरमौरी, नागरू राम, एसके सहगल, विनोद जिंटा, राम पाल सहित कई अन्य लोगों ने भेंट की। इस दौरान प्रदेश की ताजा राजनीति पर चर्चा करने के साथ ही प्रदेश कांग्रेस के नए सिरे से गठन को लेकर भी नेताओं ने अपने सुझाव पार्टी प्रदेशाध्यक्ष को दिए।
कार्यकारिणी के गठन के तहत पहले हो सकती है महासचिव व कोषाध्यक्ष की नियुक्ति
पार्टी सूत्रों की मानें तो प्रदेश कार्यकारिणी के गठन के तहत पहले महासचिव (संगठन) व कोषाध्यक्ष की नियुक्ति जा सकती है। इस बारे दिल्ली में प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ हुई बैठक में भी चर्चा हो चुकी है। हालांकि इस संबंध में अंतिम निर्णय हाईकमान को ही लेना है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पहले ही स्पष्ट कर चुकी हैं कि पार्टी की नई कार्यकारिणी संतुलित होगी। एक तरफ क्षेत्रीय व जातीय संतुलन देखने को मिलेगा तो दूसरी तरफ युवाओं व महिलाओं के साथ ही वरिष्ठ नेताओं को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी। इससे माना जा रहा है कि मिशन-2027 के लक्ष्य को सामने रखकर आगे बढ़ रही कांग्रेस की राज्य, जिला व ब्लॉक कमेटियों में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।
कुलदीप कुमार ने की शिष्टाचार भेंट
अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार व आयोग के सदस्य एडवोकेट दिग्विजय ने भी वीरवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष से राजीव भवन में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रतिभा सिंह ने कुलदीप कुमार को बधाई दी तथा आशा व्यक्त की कि उनके मार्गदर्शन में आयोग अनुसूचित जाति समुदाय के कल्याण में सुधार लाने में महत्वपूर्ण प्रगति करेगा।
7 नवम्बर को की गई थीं कमेटियां भंग
बीते 7 नवम्बर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सभी राज्य, जिला और ब्लॉक स्तरीय निकायों को भंग कर दिया था। यह निर्णय कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह और मुख्यमंत्री सुक्खू के संयुक्त आग्रह पर लिया गया था।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here