निगम कर्मियों ने पालमपुर में रोकी निजी वोल्वो बसें

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 10:47 AM (IST)

पालमपु (भृगु): निजी वोल्वो बसों के आवागमन को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया। निजी वोल्वो बसों को बिना रूट परमिट चलाए जाने को लेकर परिवहन निगम ने पालमपुर में 3 वोल्वों बसों को रोक दिया। परिवहन कर्मचारियों का तर्क है कि टैक्सी परमिट के आधार पर इन बसों को चलाया जा रहा है परंतु बस अड्डे के बाहर प्रतिदिन सवारियों को बैठाया जा रहा है जो नियमानुसार गलत है। उनका तर्क था कि इसकी सीधी मार निगम को पड़ रही है। बुधवार सायं परिवहन निगम द्वारा इन बसों को बस अड्डा परिसर के बाहर रोका गया।

ऐसे में लंबे समय तक बहसबाजी चलती रही। सारे घटनाक्रम को लेकर सड़क पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। लंबे समय तक चले इस घटनाक्रम के कारण लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसे लेकर लोगों ने स्थानीय प्रशासन के संज्ञान में भी मामले को लाया गया जिस पर यातायात पुलिस कर्मी मौके पर भेजे गए तथा जाम खुलवाया गया। वोल्वो बसें भी अपने गंतव्य की ओर रवाना हुईं। उधर, निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तम सिंह ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में लाया गया है जिसकी रिपोर्ट तलब की गई है जिसके बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News