पांवटा के सरकारी अस्पताल की एमरजेंसी में प्राइवेट डॉक्टर दे रहा था सेवा, ऐसे खुली पोल (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Jan 30, 2018 - 03:14 PM (IST)

पांवटा साहिब: पांवटा अस्पताल एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। बताया जाता है कि इस बार मामला लोगों के जान से संबंधित है। जानकारी के मुताबिक रविवार को एक व्यक्ति को दुर्घटना में चोट लगने के कारण पांवटा साहिब में लाया गया तो आपातकालीन कक्ष में एक निजी डॉक्टर सेवाएं दे रहा था। तभी वहां बवाल हो गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस मामले में अस्पताल के एक कर्मचारी का हाथ टूट गया। अचानक वहां मीडिया पहुंच गई। 
PunjabKesari

जब उन्होंने आपातकालीन कक्ष में मौजूद तथाकथित मुन्ना भाई से सवाल पूछा तो बिल्कुल डॉक्टर अंदाज में अपना पक्ष रखते हुए देखा गया। वहीं जिला के मुख्य चिकित्सक डॉ संजय शर्मा को जब इस पूरे घटनाक्रम का पता चला तो उन्होंने तुरंत जांच के आदेश दिए और वह सीधे पांवटा अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि तथाकथित डॉक्टर के बारे में पूरी जानकारी ली जा रही है और वह किस तरह से यहां कार्य कर रहा था, इसके बारे में जांच कर उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।  
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News