ऊना में Private बसें हुई जानलेवा, यात्रियों के सिर पर मंडराया मौत का साया

punjabkesari.in Thursday, Feb 28, 2019 - 01:57 PM (IST)

टाहलीवाल : औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल व बेला बाथड़ी से ऊना व नंगल को आने जाने वाली निजी बसों में आए दिन सवारियों को ठूंस-ठूंस कर भरकर सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है। इस कारण कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। सड़कों पर दौड़ने के दौरान इन बसों के दरवाजों में लटकी सवारियां आम देखी जा सकती हैं। बस ओवरलोडिड होने के बावजूद भी इनकी गति सीमा कम नहीं होती है। बसों के रूट के अनुसार बस की गति धीमी व तेज की जाती है। ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर बसों में ऊंची आवाज में म्यूजिक बजाकर और बिना वर्दी डाले बसों को चलाया जा रहा है। बसों की सीटें भरने के बावजूद ठूंस-ठूंस कर दरवाजों में खड़े सफर करते यात्री आम देखे जा सकते हैं।

समय के चक्कर में अकसर इन बसों को एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ रोजाना देखी जा सकती है। लोगों ने ने संबंधित विभाग व प्रशासन से इन पर नुकेल कसने की मांग की है। टाहलीवाल पुलिस चौकी प्रभारी मदन लाल ने कहा है कि आए दिन ऐसे बिगडै़ल चालकों पर शिकंजा कसा जाता है। अगर किसी बस में तय सीमा से अधिक यात्री व म्यूजिक सिस्टम लगा पाया गया तो नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News