दिल्ली गेट के पास इलैक्ट्रिक बस से टकराई निजी बस, बड़ा हादसा टला
punjabkesari.in Wednesday, Apr 04, 2018 - 09:57 PM (IST)

नाहन: दिल्ली गेट के समीप दोपहर को एक निजी बस ने इलैक्ट्रिक मुद्रिका बस को टक्कर मार दी, जिससे मुद्रिका बस को काफी नुक्सान पहुंचा है। गनीमत रही कि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। हादसे का कारण बस की ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। जिस समय हादसा हुआ उस समय बस यात्रियों से भरी थी और इलैक्ट्रिक मुद्रिका बस में छोटे बच्चों सहित अन्य यात्री सवार थे। बस को बड़ी मुश्किल के बाद पत्थर आदि लगाकर रोका गया। यदि बस नहीं रुकती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
निगम व निजी बस आप्रेटर के बीच हुआ समझौता
हादसे के बाद निगम व निजी बस आप्रेटर के बीच समझौता हो गया। निजी बस आप्रेटर ने मुद्रिका बस की मुरम्मत करवाने का जिम्मा लिया है। इलैक्ट्रिक मुद्रिका बस के क्षतिग्रस्त हो जाने से बस की 2 दिन तक सेवाएं बाधित रहेंगी। इसके चलते मैडीकल कालेज नाहन, दिल्ली गेट, गुन्नुघाट व डी.सी. ऑफिस आदि जाने वाले यात्रियों को परेशानी रहेगी।
तकनीकी समस्या के चलते फेल हुए थे ब्रेक
नाहन बस अड्डा प्रभारी रमेश धीमान ने बताया कि एक निजी बस ब्रेक फेल होने के बाद निगम की इलैक्ट्रिक मुद्रिका बस से टकरा गई। निजी बस आप्रेटर ने मुरम्मत का जिम्मा लिया है। बस की जांच में पाया गया कि तकनीकी समस्या के बाद ब्रेक फेल हुए थे।