सवालों के घेरे में यह Private bank, धोखाधड़ी मामले में सामने आया नया मोड़

punjabkesari.in Monday, Feb 04, 2019 - 03:34 PM (IST)

नाहन(सतीश): नाहन में एक प्राइवेट बैंक पर धोखाधड़ी मामले में नया मोड़ आया है। यहां बैक ने तीन लोगों पर नकली सोना थमा कर बैंक को लाखों रुपए का चूना लगाने के आरोप लगाए थे। मगर अब यहां बैंक ही सवालों के घेरे में आ गया है। पुलिस द्वारा लैब में जांच करवाए जाने के बाद यह सोना सही पाया गया है। बैंक का आरोप था की 3 लोगों ने नकली सोना थमाकर बैंक से 17 लाख रुपए का लोन लिया है मगर अब बैंक के आरोप गलत साबित हुए है। पुलिस बैंक द्वारा करवाई गए FIR को भी निरस्त करने जा रही है। पुलिस ने जुन्गा लैबोरेट्री में सोने की जांच करवाई तो पाया गया जिस सोने को आईसीआईसी आई बैंक प्रबंधन नकली बता रहा है वह 18 कैरेट का असली सोना है जिसके बाद अब पुलिस बैंक प्रबंधन के खिलाफ 182 के तहत मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

पुलिस का मानना है कि बैंक प्रबंधन द्वारा मामले में गुमराह करने की कोशिश की गई है। शिकायत में बैंक प्रबंधन ने कहा था कि बैंक की ऑडिट रिपोर्ट में सोना नकली पाया गया है मगर अब पुलिस ने जो रिपोर्ट सामने लाई है उसके बाद बैंक प्रबंधन के भी होश उड़ गए वहीं अब बैंक प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई होना भी तय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News