मेडिकल काॅलेज नाहन से कैदी फरार, पुलिस ने 4 घंटे बाद पकड़ा
punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2023 - 08:37 PM (IST)

नाहन (आशु): डाॅ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल से शनिवार सुबह एक अंडर ट्रायल कैदी फरार हो गया। कैदी की फरारी से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। फरारी के 4 घंटे के भीतर ही जुड्डा का जोहड़ स्थित नवोदय स्कूल के समीप से कैदी को दबोच लिया गया। जानकारी के अनुसार कार चोरी के एक मामले में सैंट्रल जेल नाहन में अंडर ट्रायल चल रहा हरियाणा के यमुनानगर जिले के जगाधरी क्षेत्र का कैदी निशांत सुबह करीब साढ़े 5 बजे के समीप मेडिकल काॅलेज नाहन से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इसके तुरंत बाद पुलिस प्रशासन ने जिले की सभी सीमाएं सील कर दीं और उसकी तलाश में जुट गई। उक्त कैदी मेडिकल काॅलेज से जंगल के रास्ते नवोदय स्कूल के समीप पहुंचा। यहां से वह गाड़ी में लिफ्ट लेने लेकर भागने की फिराक में था कि पुलिस ने उसे दबोच लिया।
बताया जा रहा है कि अंडर ट्रायल कैदी 4 अप्रैल को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। इसके बाद 8 अप्रैल से वह मेडिकल काॅलेज में उपचाराधीन था। जानकारी के अनुसार कैदी को मिर्गी के दौरे पड़ते हैं। इसके उपचार के लिए पुलिस उसे मेडिकल काॅलेज लेकर पहुंची थी। मॉडल सैंट्रल जेल नाहन के जेल अधीक्षक सुशील ठाकुर ने बताया कि अंडर ट्रायल कैदी को 4 अप्रैल को नाहन जेल भेजा गया था। उसे इलाज के लिए पुलिस कस्टडी में नाहन मेडिकल काॅलेज में रखा गया था। डीएसपी हैडक्वार्टर मीनाक्षी शाह ने बताया कि पुलिस ने 4 घंटे के बाद कैदी को नाहन से करीब 4 किलोमीटर दूर समीप नवोदय स्कूल के पास से पकड़ लिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here