पुजारी वर्ग ने शहीदों की आत्म शांति के लिए शक्तिपीठ ज्वालामुखी में किया हवन यज्ञ
punjabkesari.in Saturday, Dec 11, 2021 - 01:39 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आज पुजारी वर्ग ने पुजारी महासभा अध्यक्ष अविनेदर शर्मा की अगुवाई में शहीद हुए जनरल विपिन रावत, जिला कांगड़ा के जवान विवेक व अन्य हेलीकाप्टर दुर्घटना में कुल शहीद हुए 13 जवानों की आत्मा की शांति के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया। हवन यज्ञ का उद्देश्य उनकी आत्मा की शांति और परिवार को दुख सहन करने की शक्ति के लिए किया गया। सभी पुजारी वर्ग ने माता ज्वाला से प्रार्थना की है कि सभी शहीदों को भगवान अपने श्री चरणों में स्थान दे। इस बारे में पुजारी महासभा अध्यक्ष पुजारी अविनेदर शर्मा ने बताया कि आज माता ज्वाला के चरणों में सेनाध्यक्ष विपिन रावत और जिला कांगड़ा के जवान विवेक सहित अन्य शहीदों की आत्मा शांति के लिए पुजारी वर्ग ने शक्तिपीठ में हवन यज्ञ किया और माता ज्वाला से प्रार्थना की है कि माता सभी को अपने चरणों मे स्थान दे और इस दुख भरी घड़ी में सभी शोकागुल परिवारों को दुःख सहने की सहनशक्ति प्रदान करें और माता ज्वाला सभी का भला करें।