खेतों में बकरियों को चराने से रोकना बुजुर्ग को पड़ा महंगा, दबंगों ने सिर पर किया कुल्हाड़ी से वार
punjabkesari.in Sunday, Sep 19, 2021 - 06:42 PM (IST)

स्वारघाट (पवन): अपने खेतों में चर रही बकरियों को रोकना एक बुजुर्ग को इस कदर महंगा पड़ गया कि तैश में आए आरोपियों ने बुजुर्ग के सिर पर कुल्हाड़ी से कई वार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला उपमंडल स्वारघाट के चंगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत लैहड़ी के गांव ढोलबड़ का है। जब चिंत राम की निजी भूमि में 2 लोगों द्वारा चराई जा रही बकरियों को लेकर चिंत राम ने पूछताछ की तो आरोपियों ने चिंत राम के सिर पर कुल्हाड़ी से कई वार कर दिए।
जब चिंत राम ने अपने हाथ से इन वारों को बचाना चाहा तो आरोपियों द्वारा किया गया कुल्हाड़ी का एक जोरदार वार चिंत राम के हाथ से आर-पार होकर बुरी तरह फंस गया जिसे बाद में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के डाॅक्टरों की करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ऑप्रेशन करके कुल्हाड़ी को निकाला। इस घटना में चिंत राम के सिर में 14 टांके लगे हैं।
चिंत राम का पुत्र सुभाष चंद बस्सी बटालियन में कार्यरत है। सुभाष चंद के ताया के कोई संतान न होने से उनकी मृत्यु होने पर पुलिस जवान सुभाष आज कल उनके क्रिया कर्म की रस्में निभाने में व्यस्त है, साथ ही उनके पिता के साथ हुई इस गुंडागर्दी की घटना ने उसे झकझोर कर रख दिया है। डीएसपी नयनादेवी पूर्ण चंद ने बताया कि पुलिस ने तेजधार हथियार को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here