प्रेरणा ज्योति व प्यार चंद बने नगर परिषद जोगिन्दर नगर के नए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष

punjabkesari.in Tuesday, Feb 22, 2022 - 03:04 PM (IST)

जोगिन्दर नगर (लक्की शर्मा) : मंगलवार को जोगिन्दर नगर नगर परिषद् अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान करवाया गया। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए 7 निर्वाचित पार्षदों ने अपने मत का प्रयोग किया। इस बात की पुष्टि करते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद को लेकर नगर परिषद पार्षदों द्वारा मतदान करवाया गया। जिसमें निर्वाचित कुल सातों पार्षदों में ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इसके बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद को लेकर गुप्त मतदान करवाया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए प्रेरणा ज्योति को 4 व ममता कपूर को 3 मत पड़े वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए प्यार चंद को 4 व अजय धरवाल को 3 मत पड़े। इसके साथ ही प्रेरणा ज्योति को अध्यक्ष व प्यार चंद को उपाध्यक्ष घोषित किया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News