हिमाचल की बेटी ने भरी सफलता की उड़ान, वायु सेना में हासिल किया ये स्थान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 05:34 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला की बेटी प्रेरणा गुप्ता का चयन भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर हुआ है। प्रेरणा गुप्ता ने फरवरी, 2020 में देहरादून से फ्लाइंग ऑफिसर के लिए जरूरी एसएसबी और एएफसीएटी यानी एफ कैट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जिसके आधार पर प्रेरणा का चयन इस पद के लिए हुआ है। प्रेरणा गुप्ता अब एयर फोर्स के हैदराबाद ट्रेनिंग सैंटर में प्रशिक्षण हासिल करेगी।

प्रेरणा गुप्ता ने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा शिमला के लोरेटो कॉन्वैंट स्कूल से हासिल की है, उसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक और अन्ना मलाई विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। उनके पिता जितेंद्र गुप्ता राज्य सरकार के राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और माता कमलेश गुप्ता रीजनल ईपीएफ  कार्यालय शिमला में कार्यरत हैं। प्रेरणा गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों, दोस्तों और अपने भाई समृद्ध गुप्ता को दिया हैं, जो हमेशा उनके साथ खड़े रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News