तीसरी लहर में खून की कमी से निपटने की तैयारी, युवाओं ने उठाया ब्लड बैंक की मदद का बीड़ा

punjabkesari.in Sunday, Jan 09, 2022 - 12:50 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : कोविड-19 की तीसरी लहर आने से पहले ही जिला मुख्यालय के ब्लड बैंक को मजबूत करने की कवायद युवाओं द्वारा शुरू कर दी गई है। रविवार को जिला मुख्यालय के सब्जी मंडी के समीप मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान 100 से ज्यादा युवाओं ने रक्तदान कर कोविड-19 की विकट परिस्थितियों में रक्त की कमी से जूझने वाले मरीजों को संबल प्रदान करने की मुहिम शुरू की। इस दौरान ब्लड बैंक ऊना की टीम ने भी कैंप में योगदान किया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी ब्लड बैंक ऊना को तीसरी लहर से पूर्व ज्यादा से ज्यादा रक्त के यूनिट एकत्रित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके तहत रोजाना ऐसे शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 

कोरोना वायरस की तीसरी लहर के चलते लगातार बदल रही परिस्थितियों के बीच अभी से स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के अनुसार ब्लड बैंक को सबसे पहले मजबूत किया जाएगा। इसीलिए ब्लड बैंक की टीम द्वारा युवाओं के सहयोग से लगातार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को जिला मुख्यालय के सब्जी मंडी के नजदीक भी टीम उना ब्लड सर्विस के सहयोग से ब्लड बैंक ऊना द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान 100 से अधिक युवाओं ने कैंप में सहभागिता करते हुए स्वेच्छा से रक्तदान किया।

कैंप के आयोजक लवेश कपिला ने बताया कि महामारी के इस दौर में खून की कमी से जूझने वाले लोगों को मदद प्रदान करने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिविर में 100 से अधिक युवा रक्तदान कर रहे हैं। इससे ब्लड बैंक को काफी मदद प्रदान की जा सकेगी। वहीं ब्लड बैंक ऊना की प्रभारी डॉ अनीता ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई भी विकृति पैदा नहीं होती। अपितु रक्तदान करने से किसी की अनमोल जिंदगी को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि ब्लड बैंक को मजबूत किया जाए, ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में रक्त के यूनिट उपलब्ध कराए जाएं ताकि आपात परिस्थिति में कोई समस्या पेश न आए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News