आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग की तैयारियां शुरू, बेंगलुरू से कड़ी सुरक्षा में नाहन पहुंची वोटिंग मशीनें

punjabkesari.in Thursday, Feb 10, 2022 - 04:37 PM (IST)

नाहन (दलीप) : हिमाचल प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने है। जिसको लेकर भारत निर्वाचन विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार जिला सिरमौर निर्वाचन विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। ताकि समय रहते चुनाव से पहले सभी तैयारियां मुकमल की जा सके। आज इसी कड़ी में कड़ी सुरक्षा के बीच बेंगलुरू से जिला मुख्यालय नाहन वोटिंग मशीनें पहुंची है। जिन्हें राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की निगरानी में एवं कड़ी सुरक्षा के साथ सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। जिला निर्वाचक तहसीलदार राजेंद्र शर्मा ने बताया कि वीरवार को बेंगलुरु से जिला सिरमौर के लिए 1630 वोटिंग मशीनें नाहन पहुंच चुकी है। यह वोटिंग मशीनें जिला सिरमौर निर्वाचन उप तहसीलदार गोपीचंद की टीम के द्वारा कड़ी सुरक्षा में नाहन तक पहुंचाई गई है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों अनुसार क्रमबद्ध तरीके से सभी प्रक्रियाओं को समयानुसार किया जा रहा है। बेंगलुरु से 163 ट्रको में 1630 इलेक्ट्रॉनिक मशीनें लाई गई है। जिनमें 900 बैलेट यूनिट तथा 730 कंट्रोल यूनिट शामिल है। उन्होंने बताया कि सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इन मशीनों को वेयरहाउस तक कड़ी सुरक्षा में पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि अभी वी.वी.पैट मशीनों का आना बाकी है। यह मशीनें 28 फरवरी के बाद पंचकूला हरियाणा से लाई जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News