बेशकीमती पर्यटन इकाइयां निजी हाथों में सौंपने की तैयारी

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 11:02 AM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश में मौजूद बेशकीमती पर्यटन इकाइयां निजी हाथों में सौंपने की तैयारी है। इसको लेकर कवायद भी शुरू हो गई है। इसके लिए निवेशकों को आमंत्रित किया गया है। आगामी नवम्बर माह में धर्मशाला में होने वाली ग्लोबल इन्वैस्टर मीट के दौरान इस योजना को अमलीजामा पहनाया जा सकता है। इस दौरान हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एच.पी.टी.डी.सी.) की चयनित पर्यटन इकाइयों का विनिवेश (डिसइन्वैस्टमैंट) किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार एच.पी.टी.डी.सी. के कई नामी होटल यूनिट्स भी लांग टर्म लीज पर दिए जाएंगे। एच.पी.टी.डी.सी. की 15 पर्यटन इकाइयों का डिसइन्वैस्टमैंट किया जाना प्रस्तावित है और इसके लिए निवेशकों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इसको लेकर प्रस्तावित लांग टर्म विनिवेश राशि भी तय कर ली गई है। सूचना है कि इस योजना के तहत अब प्रदेश सरकार के पास प्रस्ताव भी आना शुरू हो गए हैं। पर्यटन विभाग की प्रॉपॢटयों का संचालन हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम करता है।

यहां बता दें कि जिन चयनित पर्यटन इकाइयों का विनिवेश किया जाना प्रस्तावित है, उनमें से कई ठीक चल रहे हैं। जिन नामी पर्यटन इकाइयों का विनिवेश किया जाना प्रस्तावित है, उसमें द पैलेस चायल के अलावा मनाली में स्थित लॉग हट्स व होटल रोहतांग मनालसू, मनाली भी शामिल हैं। द पैलेस चायल का मेन काम्पलैक्स हैरिटेज प्रॉपर्टी में शुमार हैं और 72 एकड़ में फैला हुआ है और इसका संचालन सही तरीके से हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद इसका भी डिसइन्वैस्टमैंट करने की योजना है। इसके अलावा मनाली के बरगरण में स्थित आर्ट एंड क्राफ्ट्स व कैफे निहाल का डिसइन्वैस्टमैंट करने की योजना है। 

इन होटलोंं में विस्तार के लिए है स्कोप

जिन होटलों में विस्तार के लिए स्कोप है, उसमें होटल शिवालिक परवाणु, होटल सिल्वरमून कुल्लू, होटल ईरावती चम्बा, द पैलेस चायल, होटल देवदार खजियार चम्बा, होटल रोहतांग मनालसू मनाली शामिल हैं। होटल शिवालिक परवाणु में एक लाइट वेट मल्टीपर्पस हॉल टैरेस पर निर्मित किया जा सकता है। इसके अलावा होटल सिल्वरमून कुल्लू, होटल ईरावती चम्बा, द पैलेस चायल, होटल देवदार खजियार चम्बा व होटल रोहतांग मनालसू, मनाली के विस्तार के लिए भूमि उपलब्ध है।

वैबसाइट पर प्रस्ताव मांगे

पर्यटन विभाग ने राइजिंग इंडिया इन्वैस्टमैंट वैबसाइट पर प्रस्ताव मांगे हैं। यह वैबसाइट प्रदेश सरकार ने ग्लोबल इन्वैस्टर मीट के लिए बनाई है। ग्लोबल इन्वैस्टर्स मीट 7 व 8 नवम्बर को धर्मशाला में आयोजित होनी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News