सुक्खू ने बल्ह में जनसभा में भाग लेकर तोड़ा अनुशासन : प्रकाश चौधरी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 31, 2021 - 12:04 AM (IST)

रिवालसर (ब्यूरो): मंडी जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने रिवालसर में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि संगठन में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चाहे कोई कितने ही बड़े पद पर क्यों न हो। उन्होंने बीते माह बल्ह विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा एक जनसभा में भाग लेने को लेकर उनसे नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जिला व मंडल कांग्रेस को विश्वास में न लेकर जनसभाओं में भाग लेना भी अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। हालांकि उन्होंने कहा कि वह सक्खू का पूरा सम्मान करते हैं लेकिन उन्होंने ऐसा कर अनुशासन को तोड़ा है।

नारे लगाने से कोई मुख्यमंत्री नहीं बनता

उन्होंने कहा कि नारे लगाने से कोई मुख्यमंत्री नहीं बनता, उसके लिए विधायकों का समर्थन जरूरी होता है। आने वाला समय कांग्रेस का है तथा कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र की अगुवाई में चुनाव लड़ेगी। उन्होंने जिला व मंडल स्तर पर निष्क्रिय हो चुके पदाधिकारियों को भी जल्द बाहर करने की बात कही है। इस मौके पर उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के कारण आज किसान से लेकर व्यापारी वर्ग तक सब परेशान हैं तथा महंगाई ने आम आदमी का जीना हराम कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News