स्वास्थ्य विभाग में भरे जाएंगे स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के 384 पद

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2019 - 11:15 PM (IST)

शिमला: स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के 384 पद भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये पद बैच वाइज भरे जाएंगे। इनमें स्टाफ नर्सों के 349 और फार्मासिस्ट के 35 पद शामिल हैं। विभाग ने इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों को स्वास्थ्य निदेशालय में आवेदन करने को कहा है। विभाग ने फार्मासिस्ट पद के लिए सामान्य क्षेत्रों के उम्मीदवारों से 6 जून तक आवेदन मांगे हैं जबकि प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों के उम्मीदवार 10 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा विभाग ने स्टाफ नर्सों के 85 पदों के लिए 15 जून तक सामान्य क्षेत्रों से और 30 जून तक जनजातीय क्षेत्रों से आवेदन मांगे हैं जबकि स्टाफ नर्सों के 264 पदों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 31 मई तक आवेदन मांगे हैं। इस दौरान पात्र उम्मीदवार उक्त तय अवधि में स्वास्थ्य निदेशालय में आवेदन कर सकते हैं। 

एक्स सर्विसमैन कोटे के तहत भरे जाएंगे फार्मासिस्ट के पद

फार्मासिस्ट के  35 पदों में से 18 पद सामान्य श्रेणी वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन के भरे जाएंगे। इसमें दिसम्बर, 2012 का बैच पात्र होगा। इसके अलावा इस दौरान वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन कोटे के तहत एस.सी. से 9, एस.टी. से 3 व इसी कोटे के तहत ओ.बी.सी. वर्ग से 5 पद भरे जाएंगे। इसमें 2018 के डिप्लोमा व डिग्री होल्डर पात्र होंगे। इसके अलावा स्टाफ नर्स के 85 पद वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन कोटे के तहत भरे जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News