जातिसूचक शब्द लिखकर फेसबुक पर कर दिया पोस्ट, पुलिस ने दर्ज किया मामला

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 09:45 PM (IST)

आनी (ब्यूरो): फेसबुक पेज पर जातिसूचक शब्द लिख कर पोस्ट करना आनी उपमंडल के एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। इस व्यक्ति के खिलाफ आनी पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी आनी अनिल कुमार ने बताया कि फेसबुक पर चेतन ठाकुर के नाम से आईडी बनाकर और उसमें उसने अपने बॉयोडाटा में खुद को चेत राम निवासी लामीधार डाकघर शवाड का बताया है।

इस व्यक्ति ने फेसबुक पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कॉमैंट बॉक्स में पुलिस को अपनी जेब में बताया, जिसके बाद जानकारी मिलने पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ  मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। डीएसपी ने बताया कि इस व्यक्ति के विभिन्न ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी है लेकिन यह फरार हो गया है, इसकी तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News