मास्टर्स गेम्स में छाईं पूनम ठाकुर, 2 गोल्ड और एक सिल्वर मैडल पर जमाया कब्जा

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2019 - 06:03 PM (IST)

शिमला (योगराज): राजधानी शिमला के कैथू में रहनी वाली पूनम ठाकुर ने बिलासपुर में 9 से 11 नवम्बर तक हुई तीसरी स्टेट मास्टर्स गेम्स 2019 प्रतियोगिता में 3 पदक हासिल किए हैं। पुनम ठाकुर ने शॉट पुट और जैवलिन थ्रो में प्रथम स्थान हासिल कर 2 गोल्ड जबकि लॉन्ग जम्प में द्वितीय स्थान हासिल कर सिल्वर मैडल हासिल कर शिमला और प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 30 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगों के लिए थी। पूनम ठाकुर अब फरवरी 2020 में राष्ट्रीय स्तर पर गुजरात के बड़ौदरा में शॉट पुट और जैवलिन थ्रो में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगी।

सिरमौर के नौहराधार की रहने वाली हैं पूनम

पूनम ठाकुर मूल रूप से सिरमौर के नौहराधार के गांव भंगाडी की रहनी वाली हैं। पूनम ने मास्टर्स गेम एसोसिएशन द्वारा करवाई गई खेल प्रतियोगिता में सोलन जिला से भाग लिया था। पूनम एक हाऊस वाइफ हैं और शिमला में अपने पति के साथ रहती हैं जो पुलिस विभाग में कार्यरत हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News