पौंग बांध के पिछले वर्ष की अपेक्षा घटी विदेशी पक्षियों की आमद

punjabkesari.in Saturday, Apr 03, 2021 - 03:46 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी) : पौंग डैम में इस साल पिछले वर्ष की अपेक्षा विदेशी परिंदों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। इस वर्ष एक लाख से अधिक पक्षी पौंग डैम में पहुंची, जो कि पिछले साल के मुकाबले कम है। विदेशी परिंदों का यह आंकड़ा मृत पाए गए 5 हजार विदेशी पक्षियों से अलग है। वहीं स्थानीय प्रजातियों के 6433 पक्षी भी पौंग डैम में नोटिस किए गए हैं। विदेशी व स्थानीय परिंदों को मिलाकर कुल 1 लाख 8 हजार 578 पक्षी इस बार पौंग डैम पहुंचे। 

वन्य प्राणी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस बार 51 प्रजातियों के 1 लाख 1 हजार 431 विदेशी परिंदे पौंग डैम में पहुंचे हैं। जबकि स्थानीय 29 प्रजातियों के 6433 पक्षियों ने इस बार पौंग डैम का रुख किया। इस बार पौंग डैम पहुंचे विदेशी परिंदों में सबसे अधिक 40 हजार की संख्या बार हैडिड गूज की रही, जो कि हर वर्ष रहती है। विभागीय जानकारी के अनुसार साबेरिया, तिब्बत, मंगोलिया व ट्रांस हिमालयी क्षेत्रों में ठंड से बचने के लिए विदेशी परिंदे पौंग डैम का रुख करते हैं। जबकि इस मर्तबा मंडी और लाहौल भी में विदेशी परिंदे रखे गए हें। पौंग डैम में कुछ समय रुकने के बाद यह पक्षी साउथ की ओर रुख करते हैं और इन दिनों वापिस लौटते हैं, जो क्रम अब शुरू हो चुका है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News