पौंग बांध में पानी का 1386.80 फीट बढ़ा जलस्तर, प्रबंधन ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 11:01 AM (IST)

इंदौरा (अजीज): कांगड़ा जिला के इंदौरा में पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश से पौंग बांध के जलस्तर में अपेक्षाकृत बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है। गुरुवार सुबह 10:30 बजे जलस्तर 1386.80 फीट दर्ज किया गया। बी.बी.एम.बी. सूत्रों के अनुसार इनफ्लो (पानी की आमद) में गैरमामूली वृद्धि दर्ज हुई है। जो 24 हजार क्‍यूसिक से बढ़कर 54.672 हजार हो गया है। प्रबंधन के अनुसार अभी बारिश रुक गई है, जिससे 1-2 घंटे में डैम में पानी की आमद कम होने का अनुमान है। वर्तमान में 12137 क्युसिक पानी टरबाइन से छोड़ा जा रहा है। लेकिन यदि जल स्तर इसी गति से बढ़ता है और 1387 फीट के स्तर पर पहुंचता है तो भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड स्पिलवे गेट खोलने पर विचार कर सकता है। वहीं अधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने पर निर्णय ले सकता है। फिलहाल प्रबंधन ने लोगों को सचेत रहने के लिए कहा है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News