खतरे के निशान के करीब पहुंचा पौंग डैम का जलस्तर, कभी भी छोड़ा जा सकता है पानी
punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2019 - 11:45 PM (IST)

हरिपुर (राजिंद्र): कांगड़ा जिला के ऊपरी भागों में भारी बारिश व पालमपुर में बादल फटने के कारण पौंग डैम में मिलने वाली ब्यास नदी और सहायक खड्डों में आए उफान से पौंग डैम में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। पौंग डैम में पानी का जलस्तर 1410 फुट तक जा सकता है परंतु 1390 फुट के बाद जलभराव को खतरे का निशान माना जाता है।
रविवार सुबह तक पौंग डैम में जलस्तर 1366 फुट तक पहुंच चुका है जोकि लगातार बढ़ रहा है व खतरे के निशान से मात्र 24 फुट दूर है। जानकारी के अनुसार पौंग डैम से लगातार पानी निचले इलाकों में छोड़ा जा रहा है परंतु जलस्तर खतरे के निशान के नजदीक पहुंचने पर डैम से कभी भी भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा सकता है।