परौर में 30 करोड़ से बनेगा बहुतकनीकी संस्थान भवन, विपिन परमार ने किया भूमि पूजन
punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 06:06 PM (IST)

परौर (ब्यूरो): विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने बहुतकनीकी संस्थान का बल्लाह परौर में भवन निर्माण के कार्य का शुभारंभ भूमि पूजन से किया। लगभग 30 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले इस भवन के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य आरम्भ हुआ। उन्होंने कहा कि बहुतकनीकी संस्थान स्थापित होने से युवाओं को घर के नजदीक तकनीकी शिक्षा प्राप्त होगी और रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि सुलह हल्के के लिए फार्मेसी कॉलेज भी स्वीकृत किया गया है ताकि बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा भी प्राप्त हो सके और रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकें।
21 करोड़ से डबललेन होगी परौर से पुड़वा सड़क
परमार ने कहा कि परौर से पुड़वा तक सड़क को डबललेन बनाने के लिए केंद्रीय सड़क निधि में 21 करोड़ 30 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस सड़क सुधार और विस्तार से परौर, खड़ौठ, बल्लाह, पनापर, ओच, गग्गल, धीरा, नौरा और पुड़वा और आसपास की पंचायतों के हजारों लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि सुलह हलके में सड़कों का विस्तार और सुधार कर चकाचक बनाया गया है और बरसात से पूर्व लोक निर्माण विभाग को सड़कों के ड्रेनेज इत्यादि कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए गए हैं। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने स्वास्थ्य उपकेंद्र्र मालग का भी दौरा किया और यहां चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम की जानकारी हासिल की।