विधानसभा उपचुनाव : पच्छाद और धर्मशाला में इतने मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 09:31 PM (IST)

शिमला: अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रूपाली ठाकुर ने बताया कि धर्मशाला तथा पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों में 21 अक्तूबर को होने वाले उपचुनावों के लिए कुल 202 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें पच्छाद में 113 तथा धर्मशाला में 89 मतदान केंद्र शामिल हैं। इसके अतिरिक्त दाड़ी में एक सहायक मतदान केंद्र भी स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में 82,137 मतदाता तथा पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में 74,487 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

पच्छाद में 13 तथा धर्मशाला में 10 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं जबकि 4 अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। दाड़ी वृद्धाश्रम के 24 वृद्धजनों की सुविधा के लिए आश्रम में सहायक मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। धर्मशाला में 89 मतदान दल बनाए गए हैं जिनमें 356 कर्मचारी शामिल हैं जबकि पच्छाद के लिए 113 मतदान दलों में शामिल 452 कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी के लिए तैनात किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News