पंचायती राज चुनाव : पुलिस सुरक्षा के बीच मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 04:09 PM (IST)

नूरपुर/ऊना (संजीव/अमित): हिमाचल प्रदेश के जिला के अंतर्गत आते विकास खंड नूरपुर में तीन चरणों 17, 19 तथा 21 जनवरी को होने वाले चुनावों हेतु शुक्रवार को नूरपुर विकास खंड के अंतर्गत सभी 51 पंचायतों के लिए तैनात 125 पोलिंग पार्टियों को पुलिस सुरक्षा के बीच परिवहन निगम की विशेष बसों द्वारा मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है। निर्वाचन अधिकारी एंव एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियां शाम तक अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएंगी। इन पोलिंग पार्टियों में कुल 500 पीठासीन व मतदान अधिकारी चुनावी डयूटी हेतु नियुक्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त हर टीम के साथ 2-2 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपना वोट जरूर डालने की अपील की है।

ऊना में पहले चरण में 86 पंचायतों में होगा मतदान

वहीं ऊना जिला में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के पहले चरण के लिए शुक्रवार को पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है। जिला की कुल 245 पंचायतों में से पहले चरण में 86 पंचायतों में मतदान होगा, जिसमें 137962 मतदाता वार्ड पंच, प्रधान, उपप्रधान, ब्लॉक समिति और जिला परिषद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों में कोविड नियमों की पालना हेतु स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्तियां की गई है वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि जिला ऊना में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के दृष्टिगत तीनों चरणों के लिए विभिन्न पदों के लिए कुल 4686 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News