बड़सर में पुलिस कर्मी की दबंगई, वाहन चालक से मारपीट का वीडियो वायरल

punjabkesari.in Thursday, Sep 09, 2021 - 04:11 PM (IST)

हमीरपुर : हमीरपुर जिला के बड़सर में एक पुलिस कर्मचारी ने वाहन चालक की पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में खाकी वर्दी में एक कर्मचारी स्कूटी सवार को लात-घूंसे मारते हुए नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार बिझड़ी कस्बे में शनि देव मंदिर के समीप मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका था। अभी तक ना तो इन पीड़ित युवकों की शिनाख्त हो पाई है और न ही पुलिस में कोई शिकायत दर्ज की गई है। खाकी वर्दी में जवान जिस तरह से युवक को पीट रहा है उससे पुलिस के ऊपर सवाल उठने लाजमी हैं। वहीं लोगों का कहना है कि अगर कोई गलती की है तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा का कहना है कि वीडियो मामले की जांच करवाई जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News