अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 टिप्पर जब्त कर वसूला लाखों का जुर्माना

punjabkesari.in Sunday, Nov 01, 2020 - 10:14 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): इंदौरा क्षेत्र में अवैध खनन पर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर नाके लगाकर व कई स्थानों पर दबिश देकर अवैध रूप से खणित माल ले जाने पर 15 टिप्पर कब्जे में लिए और लाखों रुपए का राजस्व जुर्माना के रूप में वसूल किया है। यह सारी कारवाई एसएसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन के दिशा-निर्देशों के अनुसार अमल में लाई गई है, जिसमें ठाकुरद्वारा, इंदौरा काठगढ़ आदि में पुलिस ने उक्त कारवाई की है।

पुलिस ने उक्त सभी को खणित माल ले जाने हेतु सरकार द्वारा निर्धारित एक्स फार्म दिखाने को कहा लेकिन उनमें से कोई भी इससे संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत न कर सका। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए इंस्पैक्टर सुरेन्द्र धीमान ने बताया कि पुलिस ने कुल 15 वाहनों पर कारवाई की है, जिसमें कुल 2.74 लाख रुपए नकद जुर्माना वसूल किया है। यह कारवाई आज देर शाम तक जारी रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News