ड्रग तस्कर की संपत्ति पुलिस ने की जब्त

punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2020 - 02:16 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू/ संजीव): कुल्लू पुलिस ने ड्रग तस्कर की संपत्ति को जब्त किया है । संपत्ति में पुलिस ने उक्त ड्रग तस्कर की तीन गाड़ियां जब्त की हैं । जानकारी के अनुसार मई महीने में भुंतर पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी शिवा शर्मा पुत्र संजय शर्मा निवासी भुंतर के घर पर रेड की और आरोपी से 32.92 ग्राम हेरोइन और 176000 नकदी बरामद कर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपी यह हेरोइन लॉकडॉउन के दौरान अपने पिता की बीमारी के बहाने से चण्डीगढ़ से लाया था। आरोपी और उसके पिता की फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन की गई जिसमें पता चला कि आरोपी अपने मां बाप, पत्नी और  बच्चे के साथ रहता है । आरोपी खुद चिटटा पीता था और उसके पास कोई बिजनेस या आय का साधन नहीं है । आरोपी के पिता का कसोल में होटल सन एंड विंड है जो लीज पर लिया है । जिसकी इनकम पर कोई टैक्स नहीं दिया है । आरोपी के पिता ने अपने बेटे और बेटी की शानदार शादियां अमृतसर और पंचकूला के बड़े-बड़े होटल में की ।

इन्होंने अपने बैंक अकांट्स से 70 लाख से ज्यादा की ट्रांसेक्शनस की हैं । आरोपी ने जनवरी 2020 में नई मारुति सियाज स्मार्ट हाइब्रिड गाड़ी 13 लाख रुपए में खरीदी । आरोपी ने 2018 में नई स्विफ्ट डिजायर कार 8 लाख रुपए में खरीदी है । इसके अलावा आरोपियों के पास 3 और गाडियां है । इतने कम समय में इतनी संपत्ति अर्जित करना और इतने बड़े ट्रांसेक्शनस करना किसी भी प्रकार से आरोपी की आय के अनुरूप नहीं है । इस केस में इनकी करीब 23 लाख रुपए  की संपत्ति को सीज व फ़्रीज किया गया है । कुल्लू पुलिस द्वारा अभी तक एनडीपीएस के 11  केसों में 17 आरोपियों की ड्रग्स के अवैध व्यापार से अर्जित 2 करोड़ 75 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति को ज़ब्त किया जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News