Kangra: पुलिस काे चकमा देकर टैम्पो सहित छिप गया चालक, शराब की 32 पेटियाें के साथ किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 03:46 PM (IST)

भवारना (अतुल): भवारना पुलिस ने शराब माफिया पर शिकंजा कसते हुए एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीम ने गत रात नाकाबंदी के दौरान एक टैम्पो से 32 पेटियां अवैध देसी शराब की बरामद की हैं। पुलिस ने टैम्पो चालक को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

एसएचओ भवारना गुरुदेव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने गत रात पनापर के पास नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान एक टैम्पो को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए टैम्पो को तेजी से भगा लिया। पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन चालक टैम्पो सहित कहीं अंधेरे में छिप गया।

एसएचओ ने बताया कि पुलिस टीम ने हार नहीं मानी और चालक की गतिविधि पर नजर रखने के लिए सूरी में अपनी टीम को तैनात कर दिया। कुछ देर बाद जब चालक को लगा कि पुलिस चली गई है तो वह टैम्पो लेकर धीरा की ओर जाने लगा। जैसे ही वह सूरी पहुंचा ताे पहले से मुस्तैद पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा।

पकड़े गए आरोपी की पहचान धीरा निवासी हनी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि शराब की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News