पुलिस ने आधी रात को शादी वाले घर में मारा छापा, टैंट व डीजे जब्त, दूल्हे के पिता पर केस दर्ज

punjabkesari.in Friday, May 21, 2021 - 09:16 PM (IST)

संगड़ाह (ब्यूरो): कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लोग नियमों की अवहेलना करने से बाज नहीं आ रहे हैं। आज भी कई जगहों पर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। वीरवार को आधी रात करीब एक बजे के बाद एसडीएम डॉ. विक्रम सिंह नेगी व डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह द्वारा पंचायत प्रधान विरेंद्र सिंह व पुलिस बल के साथ लुधियाना गांव में चल रहे एक शादी समारोह में छापेमारी की गई।

शादी समारोह में न केवल साऊंड सिस्टम व टैंट लगा था बल्कि धाम का भी आयोजन किया गया था, साथ ही काफी अधिक संख्या में लोग भी मौजूद थे। इसको देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टैंट व डीजे समेत अन्य सामान सीज कर दूल्हे के पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शादी समारोह में कोरोना कफ्र्यू व नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। बता दें कि स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में कोरोना पॉजिटिविटी दर इस माह 40 फीसदी तक पहुंचने का एक मुख्य कारण ऐसे शादी समारोहों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न किया जाना भी समझा रहा है।

उधर, डीएसपी ने बताया कि दूल्हे के पिता मेला राम ने 20 लोगों को शादी में बुलाने की अनुमति शुक्रवार की ली थी लेकिन भीड़ पहले दिन ही जुटाई गई। समारोह में इस्तेमाल कुर्सियां, टैंट व डीजे को कब्जे में ले लिया गया है। वहीं एसडीएम संगड़ाह डॉ. विक्रम सिंह नेगी ने लोगों से शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों में भीड़ न जुटाने तथा कोरोना कफ्र्यू को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News