ढाबों व अहातों में आधी रात को पुलिस का छापा, शराब माफिया में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2019 - 04:20 PM (IST)

ऊना: अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए ऊना पुलिस सक्रियता से जुटी हुई है। एसएचओ दर्शन सिंह ने नेतृत्व में पुलिस की टीम ने आधी रात को ऊना-अम्ब रोड पर चल रहे ढाबों व ठेकों के साथ चल रहे अहातों में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने पाया कि मंजूरशुदा न होने के बावजूद कुछ अहातों में लोगों को शराब पिलाई जा रही थी। यहां तक कि कुछ लोग तो पुलिस से बहस तक करने लग पड़े। पुलिस की इस दबिश से शराब माफिया में हड़कंप मच गया।
PunjabKesari, Police Raid Image

शराब के ठेकों के दस्तावेज भी जांचे

एसएचओ दर्शन सिंह ने शराब के ठेकों के दस्तावेज भी जांचे और बिना अनुमति चल रहे अहातों का शटर डाऊन करवाया। एसएचओ ने इस दौरान आधा दर्जन से अधिक दुकानों, ढाबों व शराब के ठेकों का निरीक्षण किया। पुलिस की रेड देखकर कुछ दुकानदारों ने तो अपनी दुकानें बंद करना ही मुनासिब समझा। पुलिस ने जगह-जगह दुकानों में छापेमारी की। इसके अलावा पुलिस ने बार का भी रिकार्ड खंगाला।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News