पुलिस कर्मचारी को ड्यूटी में लापरवाही पड़ी महंगी, दबंग SP गौरव ने दी यह सजा

punjabkesari.in Saturday, Oct 07, 2017 - 10:58 PM (IST)

मनाली: लाहौल-स्पीति के उदयपुर थाने में कार्यरत एक पुलिस कर्मचारी को ड्यूटी में लापरवाही बरतना महंगा पड़ गया। लाहौल-स्पीति के एस.पी. गौरव सिंह ने रात को थाना में पहुंचकर कर्मचारी को सस्पैंड कर दिया। दरअसल एस.पी. को शिकायत मिली थी कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी शराब के नशे में है तथा उसने टैलीफोन का रिसीवर साइड में रखा है तथा आराम से सो रहा है। एस.पी. रात को थाने में फोन करते रहे लेकिन फोन व्यस्त चलता रहा, ऐसे में जब एस.पी. स्वयं थाना पहुंचे तो स्थिति देखकर दंग रह गए। उन्होंने तुरंत पुलिस कर्मचारी को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया। डी.एस.पी. केलंग सजय शर्मा ने कर्मचारी को ड्यूटी में लापरवाही पर निलंबित किए जाने की पुष्टि की है।

सेना से रिश्वत मामले में कर चुके हैं 18 पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई 
बताते चलें कि 2013 बैच के आई.पी.एस. और लाहौल-स्पीति के पुलिस कप्तान गौरव सिंह इससे पहले भी सेनाधिकारी से रिश्वत मांगने पर 18 पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई कर चुके हैं।  गौरव को दबंग अधिकारी के तौर पर यूं ही नहीं जाना जाता। डी.जी.पी. सोमेश गोयल भी इस युवा अधिकारी के कायल हैं। गौरव कहते हैं कि मैं गलत आदमी को नहीं छोड़ता और जो गलत करेगा, उसे सजा तथा जो अच्छा करेगा, उसे ईनाम मिलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News