सफलता : पुलिस ने 1 लाख 12 हजार की जाली करंसी के साथ धरे 3 शातिर

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2019 - 05:40 PM (IST)

कुल्लू(मनमिंदर/दिलीप) : हिमाचल प्रदेश में कुल्लू पुलिस ने शनिवार को नाके के दौरान एक लाख 12 हजार रुपए की नकली करंसी के साथ 3 युवकों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान देस राज (23) पुत्र टिकम राम निवासी दंनधार बंजार, पन्ना लाल (33) पुत्र मुनना लाल गांव जटेहड विहाल कटराई जिला कुल्लू व दिलीप (23) पुत्र डोला सिंह निवासी घाट चेथर बंजार के रूप में हुई है। बता दें कि तीनों को आरोपियों पुलिस थाना लाकर मामले की आगामी छानबीन की जा रही है। जानकारी के मुताबिक बंजार पुलिस ने फागी नाला के पास नाका लगाया हुआ था, इस दौरान रूटीन चेकिंग में गाड़ी को तलाशी के लिए रोका गया तो दो-दो हजार के नोटों की गड्डी मिली, जांच पड़ताल पर यह सभी नोट नकली पाए गए।

करीब सवा लाख रुपये की राशि सहित पुलिस ने तीनों को धर लिया। सूचना है कि तीनों ने बंजार में कंप्यूटर स्कैनर के जरिए इन नोटों को प्रिंट किया। इसके बाद इनको बाजार में चलाने के लिए यहां से निकले थे। लेकिन इनको खर्च करने से पहले ही तीनों पुलिस के हत्थे चढ गए। पुलिस इस मामले की हर पहलु से जांच कर रही है। हो सकता है इससे पहले भी नोट बांटे गए हो।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News