पुलिस जवानों व जनता के साथ दुव्र्यवहार करने वालों की खैर नहीं

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2019 - 09:53 AM (IST)

धर्मशाला: पुलिस जवानों व आम जनता के साथ बदतमीजी करने वालों के दिन अब लद गए हैं क्योंकि पुलिस के अच्छे व बुरे व्यवहार पर अब तीसरी आंख का पहरा बिठा दिया गया है। यह पहरा किसी खंभे या भवन में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे से नहीं बल्कि पुलिस जवानों की वर्दी में लगे बॉडी वार्न कैमरे से होगा। इस कैमरे में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी के सामने होने वाली हर गतिविधि को ऑनलाइन पुलिस उज्जाधिकारी के द्वारा नजर रखी जा रही है। पुलिस विभाग ने प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में इसकी पहल करते हुए कुल 33 बॉडी वार्न कैमरे मंगवा लिए हैं। जानकारी के अनुसार 1-2 दिनों में जिला के सभी थानों में इसे मुहैया करवाकर इस व्यवस्था को शुरू कर दिया जाएगा।

सूत्रों की मानें तो एक कैमरे की कीमत 10 से 20 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस विभाग के सी.सी.टी.एन.एस. प्रोजैक्ट के तहत यह व्यवस्था शुरू हुई है। इन कैमरों का नियंत्रण एस.एस.पी. कार्यालय कांगड़ा के पास रहेगा। यह सभी कैमरे 4जी, वाई-फाई और जी.पी.एस. सुविधा से लैस होंगे। बहरहाल इन कैमरों को आगामी चुनावी रैलियों, मौका-ए-वारदात पर रिकाॄडग करने की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही किसी केस की जांच में पूछताछ, यातायात प्रबंधन, पुलिस कर्मियों के साथ होने वाले दुव्र्यवहार व धरने-प्रर्दशन की समीक्षा तथा सबूत जुटाने में पुलिस को सहायता मिलेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News