पांवटा में नशा तस्करों पर पुलिस सख्त, 93 नशीले कैप्सूल सहित एक और धरा

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2019 - 12:03 PM (IST)

पांवटा साहिब(रोबिन): हिमाचल प्रदेश के पांवटा में माजरा पुलिस ने 93 नशीले कैप्सूल सहित एक व्यक्ति को पकड़ने में सफलता हासिल की है। माजरा पुलिस की विवेचना अधिकारी महेन्द्र सिंह,भगत सिंह, रोशन की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया। जिसके चलते मिस्सरवाला निवासी शमशाद को 93 नशीले कैप्सूल के साथ कियारदा नहर के पास से बाइक(HP 17D 6691)की डिग्गी में से नशे के कैप्सूल के साथ पकड़ा है। वहीं थाना प्रभारी सेवा सिंह ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और तस्कर को कल में पेश किया जाएगा।

माजरा पुलिस के थाना प्रभारी सेवा सिंह ने आम जनता से भी अपील की है कि वह नशा बेचने वालों की जानकारी पुलिस को दें तथा अपने बच्चों को नशे से दूर रखें। उन्होंने कहा कि अगर वह नशा बेचने वालों की जानकारी पुलिस को देते हैं उनका नाम गुप्त रखा जाएगा और नशा बेचने के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक अजय कृष्णा शर्मा के निर्देशानुसार नशे के खिलाफमाजरा थाने की पुलिस कार्रवाई कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News