चम्बा : पुलिस ने मनोहर के परिजनों से नहीं मिलने दिए BJP नेता, सरकार पर बरसे नेता प्रतिपक्ष जयराम
punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 06:40 PM (IST)
चम्बा (काकू): वीरवार को चम्बा जिला के भांदल में मृतक युवक मनोहर के परिजनों से मिलने नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में जा रहे भाजपा के प्रतिनिधिमंडल को चम्बा पुलिस ने सलूणी बॉर्डर स्थित चौहड़ा डैम के पास रोक दिया। मौके पर मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों ने ऊपर से आए आदेश और शांति व्यवस्था का हवाला देते हुए भाजपा के प्रतिनिधिमंडल को आगे नहीं जाने दिया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हिमाचल के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पुलिस प्रशासन को कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए ही मृतक के घर जाकर परिजनों से मिलने का आश्वासन दिया लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी। मजबूरन प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्य और मौके पर इकट्ठा लोग वहीं बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरे हिमाचल समेत चम्बा के लोग शांतिप्रिय हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हम इस तरह की घटनाओं पर खामोश बैठे रहेंगे। हम आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने भांदल में युवक की हत्या प्रकरण में एक भी राजनीतिक शब्द नहीं कहा। जयराम ने कहा कि मृतक परिवार के यहां जाना उनके प्रति संवेदना व्यक्त करना, हमारा नैतिक दायित्व है। इसलिए हम यहां आए हैं। आज मां से एक बेटा, बहनों से एक भाई छीन लिया गया है। हमें इंसाफ चाहिए। हम इस घटना को कोई भी रंग नहीं देना चाहते हैं लेकिन हम ऐसा हिमाचल में नहीं होने देंगे। जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे।
सत्ता पक्ष के नेताओं के अजीब बयान अराजक तत्वों को देते हैं शह
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सत्ता पक्ष के नेता अजीब तरह के बयान देते हैं और इस तरह के बयान अराजक तत्वों को शह देते हैं और सलूणी की घटना इसी तरह के शह देने का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार को पीड़ित परिवार की इतनी ही चिंता थी तो मुख्यमंत्री को हमसे पहले ही पहुंच जाना चाहिए था। हम तो सड़क मार्ग से आए, इसलिए हमें ज्यादा समय लगा जबकि सीएम के पास जल्दी पहुंचने की व्यवस्था भी थी लेकिन वह नहीं आए। यह उनके लिए मायने ही नहीं रखता है। इस प्रकरण के दौरान चम्बा में 2 मंत्री मौजूद थे लेकिन उन्होंने अपनी जुबान तक नहीं खोली। क्या यही उनकी गंभीरता है।
मृतक के परिवार को 5 लाख रुपए देगी भाजपा
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मृतक युवक के परिवार को भाजपा की तरफ से 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने इस पूरे माामले में हत्यारोपित परिवार की संदिग्ध गतिविधियों का हवाला देते हुए माामले की जांच एनआईए से करवाने की अपनी मांग दोहराई। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिन्दल, चुराह के विधायक व पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज, डल्हौजी विधायक डीएस ठाकुर, नूरपुर के पूर्व विधायक राकेश पठानिया, धर्मशाला के पूर्व विधायक विशाल नैहरिया समेत अन्य पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here