हमीरपुर में क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने तेज की मुहिम

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 02:26 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंद): हमीरपुर में क्राइम पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने मुहिम तेज कर दी है और बाहरी व्यक्तियों पर पूरी नजर रखी जा रही है। इस मुहिम के तहत पुलिस द्वारा प्रवासी मजदूरों के पहचान पत्र जांच कर पड़ताल की जा रही है। जिसक चलते प्रवासी व्यक्ति बिना रजिस्ट्रेशन के शहर में न रह सके। डीएसपी हमीरपुर रेणु शर्मा ने बताया कि पंचायत प्रधानों को भी निर्देश दिए है कि कोई अनजान व्यक्ति बिना पहचान पत्र के रह रहा है तो कार्रवाई की जाएगी।

कई जगहों पर चोरों ने घरो में सेंध लगाकर चोरी की थी
गौरतलब है कि गत माह भी जिला में कई जगहों पर चोरों ने घरो में सेंध लगाकर चोरी की थी जिस पर अब पुलिस चोरों की तलाश में भटक रही है। इसलिए पुलिस ने प्रवासी लोगों पर भी पैनी नजर रखते हुए पूछताछ करने के साथ रजिस्ट्रेशन का पता लगाया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News