पुलिस ने अवैध खनन करने पर चार ट्रैक्टर किए जब्त

punjabkesari.in Saturday, Dec 11, 2021 - 05:16 PM (IST)

चम्बा (काकू): अवैध खनन करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को पुलिस ने अवैध खनन में प्रयोग किए गए चार ट्रैक्टर जब्त किए हैं। मामले में आगामी कार्रवाई चल रही है। अगस्त में खनन विभाग की टीम ने उदयपुर क्षेत्र में दबिश दी थी। यहां पर विभाग की टीम को रावी किनारे रेत के ढेर लगे हुए मिले थे। इस पर पुलिस थाना चम्बा में शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने मामले में एफ.आई.आर. दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जांच में खनन करने वालों की पहचान कर ली गई और जिन लोगों ने रावी से अवैध रेत निकाली थी पुलिस उन तक पहुंचने में कामयाब हो गई। अब खनन में प्रयोग किए गए चार ट्रैक्टर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। सदर थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया है। आगामी जांच चल रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Related News