पुलिस ने पकड़ी 34.38 ग्राम हेरोइन, महिला तस्कर हिरासत में
punjabkesari.in Thursday, Nov 18, 2021 - 05:06 PM (IST)

इंदौरा (आशीष) : थाना इंदौरा पुलिस जिला नारकोटिक्स सेल की टीम ने मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 42 (2) के तहत कार्रवाई करते हुए बरोटा गांव के एक घर पर दबिश दी। गुप्त जानकारी के आधार पर जब तलाशी ली गई इस घर से 34.38 ग्राम हेरोइन/ चिट्ठा बरामद करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की। आरोपी महिला की पहचान रीना पत्नी गुरभजन कुमार गांव बरोटा डाकघर ठाकुरद्वारा तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा आरोपी महिला के खिलाफ थाना इंदौरा में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस उपाधीक्षक नूरपुर सुरेंद्र धीमान ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी रहेगी।