बुजुर्ग महिला के इलाज में लापरवाही पर हरकत में आई पुलिस, दर्ज की FIR (Video)

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 04:49 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना के एक निजी अस्पताल में बुजुर्ग महिला के इलाज में लापरवाही के मामले में पुलिस ने एफ.आई.आर. दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों द्वारा बुधवार को ऊना में पत्रकार वार्ता कर लापरवाही से इलाज किए जाने के आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया है, जिससे पीड़िता के परिजनों को न्याय की आस जगी है। बता दें कि ऊना मुख्यालय पर स्थित एक नामचीन अस्पताल में उपचाराधीन बुजुर्ग महिला का 3 बार ऑप्रेशन किया गया लेकिन तीनों ऑप्रेशन फेल रहे। वहीं बुजुर्ग महिला की तबीयत पहले से भी ज्यादा बिगड़ गई। इंसाफ के लिए यह पीड़ित परिवार पिछले एक सप्ताह से प्रशासन और पुलिस के चक्कर काट रहा था लेकिन जब इंसाफ न मिला तो इन्होंने मीडिया को आपबीती सुनाई।
PunjabKesari
मीडिया में मामला आने के बाद हरकत में आई पुलिस
मीडिया में मामला आने के बाद पुलिस प्रशासन ने तत्काल हरकत में आते हुए एफ.आई.आर. दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। डी.एस.पी. ऊना अशोक वर्मा ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को ऊना के एक अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही की शिकायत दी थी जिसके बाद ऊना सदर थाना में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। जांच के दौरान जिस किसी की गलती सामने आएगी पुलिस उचित कार्रवाई अमल में लाएगी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News