अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव : पहली संध्या में पुलिस बैंड ने बांधा समां, इंडियन आइडल फेम नितिन ने नचाए दर्शक
punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2022 - 12:09 AM (IST)

मंडी (रजनीश): अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में हार्मनी ऑफ द पाइन्स हिमाचल पुलिस बैंड ने समां बांधा। इसके साथ इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार ने भी एक से बढ़कर एक फिल्मी गाने गाकर दर्शकों को नाचने पर मजबूर किया। मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होकर किया। शिवरात्रि मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं डीसी मंडी अरिंदम चौधरी को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यातिथि सीएम जयराम ठाकुर ने शिवरात्रि महोत्सव को लेकर मंडी वासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि समस्त कलाकार एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत करें।
कार्यक्रम का आगाज दिवलू राम द्वारा देव धुन व शहनाई वादन के साथ किया गया। इसके बाद हणोगी के खेम चंद, थाची के टिक्कम राम, नागचला के अजय धीमान, सुंदरनगर से मनीष पराशर, बल्ह के ललित शर्मा, मंडी के बलदीप कुमार, शिवाबदार के मोहन भारद्वाज, पंडोह के एसके सिंघानिया ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा दुर्गा दास, कांगड़ा की मनीषा पंडित, मंडी की लता, बलबीर ठाकुर, दिनेश गुप्ता, बीरी सिंह, मोहित गर्ग कांगड़ा, ओल्ड ब्वायज बैंड मंडी, योगेश मुकुल शिमला, पायल ठाकुर मंडी, रमेश कटोच शिमला, संजीव धीमान शिमला नितेश ग्रुप कुल्लू, गीता भारद्वाज मंडी, मंडी काॅलेज के दीपक गौतम ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here