डल्हौजी में कोरोना से बचाव को लेकर पर्यटकों को जागरूक कर रही पुलिस

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 03:43 PM (IST)

डलहौजी (शमशेर): चम्बा पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार के निर्देशानुसार डीएसपी डल्हौजी विशाल वर्मा की देखरेख में पुलिस विभाग की ओर से पर्यटन नगरी डल्हौजी में कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। डल्हौजी की उपरी पहाड़ियाें पर हुई ताजा बर्फवारी और वीकैंड पर पर्यटकों की आमद में बढ़ौतरी हो सकती है, ऐसे में डल्हौजी के गांधी चौक और माल रोड पर सैंकड़ों पर्यटकों के एक साथ घूमने के चलते कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।

इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस जवान पर्यटकों को मास्क पहनने और उन्हें दो गज की दूरी का महत्व समझाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं पर्यटकों को खरीदारी के साथ कोरोना से बचाव का भी पूरा ध्यान रखने को प्रेरित कर रहे हैं। बता दें कि बीते कुछ समय से देखा जा रहा है कि डल्हौजी में खरीदारी के चक्कर में पर्यटक शारीरिक दूरी व मास्क लगाने जैसे बेहद जरूरी नियमों का भी उल्लंघन कर रहे हैं। इसलिए पुलिस ने अब जागरूकता का बीड़ा उठाया है, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News