हमीरपुर में पुलिस और व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 22, 2020 - 04:24 PM (IST)

हमीरपुर अरविंदर : हमीरपुर के टाउन हाल में पुलिस पब्लिक एसोसिएशन और व्यापार मंडल हमीरपुर की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शहर में सुरक्षा व्यवस्था से लेकर कोरोना काल से निपटने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। इस अवसर पर एसपी हमीरपुर कार्तिकेन गोकुल चंद्रेन ने भी शिरकत की। एसपी का पहुंचने पर पुष्प देकर स्वागत किया गया। बैठक में पुलिस पब्लिक एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश चंद, व्यापार मंडल हमीरपुर के अध्यक्ष अनिल सोनी ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त बनाने के लिए एजेंडा रखा जिसमें एसपी कार्तिकेन गोकुल चंद्रेन ने व्यापार मंडल को सुझाव दिया कि शहर में फिलहाल 40 सीसीटीवी कैमरों को स्थापित किया जाए ताकि सुरक्षा की दृष्टि सेबाजार सुरक्षित हो सके। 

बैठक में चर्चा की गई कि आगामी दिनों में हमीरपुर में व्यापार मंडल भी पीपीए की तरह कोरोना बचाव के लिए जागरूकता अभियान शुरू करेगा। जिसमें व्यापार मंडल अपने स्तर पर लोगों को मास्क लगाने से लेकर सोशल डिस्टेसिंग अपनाने के लिए जागरूक करेगा। एसपी ने व्यापार मंडल से आवाहन किया कि अपनी दुकानों के अलावा शहर के मार्गों को सुरक्षित करने की दृष्टि से अपनी दुकानों के बाहर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए। साथ ही कोरोना बीमारी से निपटने के लिए भी लोगों को अपने स्तर पर जागरूक करें ताकि बीमारी से बचाव हो सके। बैठक में पुलिस पब्लिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजीव सिंह, महासचिव राजीव पुरी, कोषाध्यक्ष मुनीष, प्रेस सचिव जसवीर कुमार, अरविद सिंह, मुन्ना वर्मा, जसवंत सिंह के अलावा व्यापार मंडल के पदाधिकारी विपिन शर्मा, सुशील सोनी, अश्वनी जगोता इत्यादि मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News